भारतीय जनता पार्टी लगातार राज्यों में अपनी मजबूत पकड़ बनती जा रही है। इस सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपाइयों को साफ संदेश दे दिया है कि कोई बड़ा और छोटा नेता नहीं है बल्कि आखिरी पंक्ति में बैठे व्यक्ति को भी अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। बा शर्तें उसकी काबिलियत हो। ऐसा ही राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में देखने को मिला अखबारों में और टीवी चैनलों में पत्रकार तरह-तरह के कयास लगाते दिख रहे थे। सूत्रों के हवाले से खबरें चल रही थी लेकिन जिस तरह से एग्जिट पोल के चैंकाने वाले नतीजे आए। ठीक वैसे ही सीएम के चेहरे की घोषणा होते ही सब हैरान रहेंगे। छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय, राजस्थान में भजन लाल शर्मा और मध्य प्रदेश में मोहन यादव पर भाजपा की ओर से सीएम उम्मीदवारी पर मोहर लगा दी गई है। छत्तीसगढ़ और एमपी में आज शपथ ग्रहण समारोह है जबकि राजस्थान में 15 को शपथ ग्रहण होगा। एक खास बात यह है कि सभी राज्यों में जातिगत आंकड़ों को देखते हुए कम और डिप्टी सीएम नियुक्त किए गए हैं।
यह भी पढ़े : Haryana News: डॉ. सोनिया त्रिखा बनी हरियाणा लोक सेवा आयोग की सदस्य
राज्यों में मजबूत पकड़ से पीएम की हैट्रिक होना तय
जिस तरह से भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज करा कर बता दिया है कि लोगों का आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हो रही है। इतना ही नहीं बीजेपी ने नए-नए चेहरे आगे बढ़कर एक अलग ही जनता में संदेश दे दिया है। जिस तरह से कहा जा रहा था कि चाय वाला पीएम बन सकता है। इस तरह आप आखिरी पंक्ति में बैठा व्यक्ति भी सीएम बन सकता है। यह साबित हो चुका है जिस तरह से भाजपा लगातार काम कर रही है उसे पता चल रहा है कि राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान उसका कैसा प्रदर्शन रहने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैट्रिक बनेंगे या नहीं यह तो वक्त बताएगा मगर राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं कि जो माहौल है उस हिसाब से पीएम का हैट्रिक बनाना लगभग तय है। यही कारण है कि राज्य में भाजपा ने अलग ही प्रयोग किया है।