‘बिग बॉस 19’ में फैमिली वीक का धमाल चल रहा है। घरवालों के अपनों की एंट्री से कंटेस्टेंट्स इमोशनल हो रहे हैं, तो दर्शक भी स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पा रहे। मंगलवार के एपिसोड में ‘अनुपमा’ फेम एक्टर गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला घर में दाखिल हुईं। इससे पहले रिलीज हुए प्रोमो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। गौरव का अपनी वाइफ से मिलना, फिर बिग बॉस की फ्रीज वाली फिरकी और आकांक्षा की प्यार भरी धमकी—सब कुछ इतना क्यूट और फनी था कि घरवालों की हंसी रुक ही नहीं रही।
गौरव का बेचैन इंतजार और आकांक्षा की ग्रैंड एंट्री
प्रोमो में गौरव खन्ना को घर के हर कोने में घूमते-फिरते दिखाया गया है। वो पाउडर रूम के पास कुर्सी पर बैठे इंतजार कर रहे हैं। अचानक बिग बॉस आवाज देते हैं, “फ्रीज!” और सारे कंटेस्टेंट्स अपनी जगह पर जम जाते हैं। तभी आकांक्षा चमोला टनल से अंदर आती हैं। बैकग्राउंड में रोमांटिक सॉन्ग बज रहा है। गौरव की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। दोनों ने एक-दूसरे को जोरदार गले लगाया और किस भी किया। लेकिन जैसे ही गौरव आकांक्षा को बाकी घरवालों से मिलवाने लगे, बिग बॉस ने फिर फ्रीज कर दिया।
‘एडल्ट वाली पप्पी’ की धमकी से ठहाका
फ्रीज होने पर आकांक्षा नाराज हो गईं। उन्होंने बिग बॉस से कहा, “रिलीज कर दो, वरना मैं गौरव को एडल्ट वाली पप्पी दे दूंगी!” ये सुनकर अमल मलिक चिल्ला उठे, “हां दे दो, दे दो!” लेकिन बिग बॉस ने भी मस्ती में जवाब दिया, “गौरव कुछ नहीं।” ये डायलॉग सुनते ही पूरे घर में हंसी का गुब्बारा फूट पड़ा।
आखिरकार बिग बॉस ने रिलीज किया और कपल ने फिर से इमोशनल मोमेंट शेयर किया। गौरव ने आकांक्षा को चीक पर किस किया, जबकि अमल ने मजाक में कहा, “आंखें बंद कर ली मैंने।”
आकांक्षा का घरवालों को जवाब, गौरव को सपोर्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकांक्षा ने सिर्फ रोमांस ही नहीं किया, बल्कि गौरव के सपोर्ट में घरवालों को फेस करने का भी हौसला दिखाया। फरहाना भट्ट और अमल मलिक के गौरव के खिलाफ कमेंट्स पर उन्होंने सीधे बात की। आकांक्षा ने कहा कि गौरव कितने स्ट्रॉन्ग हैं और उन्हें किसी की बातों से फर्क नहीं पड़ना चाहिए। फरहाना की मां भी घर में आईं और उन्होंने गौरव की तारीफ की, साथ ही बेटी को उसके प्रोफेशनल कमेंट्स के लिए डांटा। ये फैमिली वीक नो इविक्शन वाला है, जो इसे और खास बना रहा है।
गौरव-आकांक्षा का प्यार
गौरव खन्ना (43) और आकांक्षा चमोला (34) की लव स्टोरी भी कम रोचक नहीं। दोनों की मुलाकात एक ऑडिशन के दौरान हुई थी। गौरव ने खुद को ‘राकेश’ बताकर बात शुरू की थी। 2019 में शादी के बाद भी उनका रिश्ता वैसा ही मजबूत है। गौरव ने शो में बताया था कि वो बच्चे चाहते हैं, लेकिन आकांक्षा अभी तैयार नहीं। हाल ही में एक ज्योतिषी ने प्रेडिक्ट किया कि जल्द ही उनके घर घंटी बजेगी, जिस पर गौरव खुश हो गए। आकांक्षा टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने ‘स्वरागिनी’ से डेब्यू किया।
फैमिली वीक में कुणिका सदानंद के बेटे अयान लाल और अश्नूर कौर के पिता गुरमीत सिंह की एंट्री पहले हो चुकी है। दर्शक अब तन्या, फरहाना और शहबाज के अपनों का इंतजार कर रहे हैं। क्या ये वीक गौरव को और स्ट्रॉन्ग बनाएगा? कल के एपिसोड में देखिए।

