पीएम मोदी की कौन होंगे पहली पंसदः मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सीएम के नामों पर चर्चा
दिल्ली लगातार बैठको का दौर जारी है। आज भाजपा के संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ साथ कई शीर्ष नेता मौजूद रहे। इस बैठक में तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम पद के उम्मीदवारों पर चर्चा हुई। सवाल सही है कि पीएम मोदी की पहली पंसद कौन होंगे। साथ ही इस बैठक में तीन राज्यों में पार्टी को मिली सफलता के लिए पीएम मोदी को भी सम्मानित भी किया गया।
यह भी पढ़े : Breaking News: शराब बनाने वाली कंपनी पर छापा, नोट गिनने वाली मशीन भी हुई खराब
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुछ ही देर में राज्यसभा में नया कश्मीर विधेयक पेश करेंगे। बता दें कि लोकसभा से यह विधेयक मंजूर हो चुका है। वहीं लोकसभा में सेंट्रल यूनिवर्सिटीज (संशोधन) बिल 2023 पेश किया गया।
उधर, जम्मू कश्मीर मुद्दे पर जनता दल यूनाइटेड के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि ये सही है कि पूर्व में कई गलतियां हुई हैं, जिसके चलते पीओके पर किसी अन्य देश का गैरकानूनी कब्जा हुआ। इसके लिए उस समय के प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं। अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने खुद स्वीकार किया था कि उनसे गलती हुई है लेकिन कांग्रेस ने उन गलतियों को सुधारने की कोशिश नहीं की और उन्हें जारी रखा। यह कांग्रेस पार्टी के रवैये को दर्शाता है।