किस और बह रही हरियाण चुनाव की हवाः पीएम मोदी के बाद अब राहुल प्रियांका प्रचार में उतरें, भाजपा के गढ में

Haryana Election Update: हरियाणा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। हर एक पार्टी और उम्मीदवार अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है। जीत के अपने अपने आंकड़े लगा रहा है। कांग्रेस के सांसद राहुल गाँधी और उनकी बहन प्रियंका गाँधी वाड्रा में हरियाणा में मोर्चा संभाल लिया है। भाजपा ने भी पूरी ताकत झौक दी है। पीएम मोदी के साथ साथ यूपी के सीएम योगी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नडडा, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ साथ तमाम केन्द्रीय मंत्री और भाजपा में रसूख रखने वालों ने प्रचार में दम लगाया है। कुमारी सैलजा और भूपेन्द्र सिंह हुडा के बीच बढ़ी दूरी को कम करने के लिए राहुल गाँधी ने खुद कमान संभाली है और दोनों का हाथ भरी सभा में मिलवा दिया। राहुल और प्रियांका ने जीटी बेल्ट में प्रचार किया है। इसका मतलब ये हुआ कि भाजपा के गढ में भाई बहन खूटा गाड़ने की कोशिश कर रहे है। दोनों ने रोड शो किया साथ ही जनसभाए भी की है। नायारण गढ जहां से नायब सैनी विघायक रह चुके है लाडवा जहा से अब चुनावी मैदान में है। कुमारी शैलजा और हुडडा साथ साथ नजर आ रहे है। जिससे साफ संदेश गया यदि हाई कमान चाह ले तो पार्टी में कोई मनमुटाव नहीं। राहुल और प्रियांका ने रोड शो में करीब 33 सीटे कवर की है। आजकल राहुल गाधी का बयान अडानी का जिक्र किया बिना अधूरा लगता है। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की सरकार नही अडानी की सरकार होगी। उन्होंने छोटे दलों पर भी निशाना लगाया। कहा इडिपेडेड पार्टी और छोटी पाटियों का रिपोट भाजपा के पास होगा। यहां ये भी बता दें कि पिछली बार दुष्यंत चैटाला को जैसे ही काफी सीटों पर जीत मिली तो उन्होंने बीजेपी से हाथ मिला लिया। अब उनकी पाटी जेजेपी ने चन्द्र शेखर की पार्टी से हाथ मिला लिया है ये सोच कर कि उन्हें दलितों की वोट का फायदा होगा। वही बसपा सुप्रीमो मायवती ने इनेलों के साथ समझौता किया है। जानकार कहते है कि हरियाण में प्रचार के दौरान कांग्रेस में दम दिखने की बात कही जा रहा है। लेकिन पीएम मोदी कहते है कि राजस्थान और एमपी में भी यहीं कहा जा रहा था लेकिन वहां कांग्रेस की हवा निकल गई।

यह भी पढ़े : रहें सावधान! नोएडा एयरपोर्ट के नाम पर कॉलोनाइजर बेच रहे प्लॉट, यमुना प्राधिकरण को भी बातों में कर रहे फेल

 

यहां से शेयर करें