कार्बन डेटिंग विधि से ज्ञानवापी परिसर की जांच करनी है या नहीं आज अहम दिन

Gyanvapi Masjid : ज्ञानवापी मस्जिद के लिए आज अहम दिन है। जिला अदालत आज अपना फैसला सुनाएगी। कोर्ट ने इससे पहले 11 अक्टूबर को दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को लेकर वाराणसी कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। दरअसल, कोर्ट यह तय करेगी कि कार्बन डेटिंग विधि से ज्ञानवापी परिसर की जांच करनी है या नहीं? हिंदू पक्ष जिसे शिवलिंग बता रहे है उसे मुस्लिम पक्ष फव्वारा बता रहा है। हिंदू पक्ष की मांग है कि शिवलिंग की जांच के लिए कार्बन डेटिंग तकनीक अपना कर जांच कराई जाए। कार्बन डेटिंग की मांग चार महिलाओं ने की है। वाराणसी के जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत इस मामले में सुनवाई कर रही है। इसके बाद तय हो आगे की रूप रेखा।

यहां से शेयर करें