टीम इंडिया क्रिकेट वर्ष 2023 में कई खास टूर्नामेंटों में खेलने लेने वाली है जिसमें वल्र्ड कप और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट का होना भी शामिल है। भारतीय टीम इस वर्ष सबसे पहली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाली है। तीन जनवरी से घरेलू सीरीज का आयोजन होगा।
इन टीमों से होगे मैच
भारत की क्रिकेट टीम इस बार श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज के साथ सीरीज खेलेगी। भारत को इस वर्ष कई घरेलू सीरीज भी खेलनी है। उधर कुछ मुकाबले विदेशी सरजमीं पर भी खेले जाएंगे।
जनवरी में श्रीलंका के साथ
– पहला टी20- 3 जनवरी, मुंबई
– दूसरा टी20 – 5 जनवरी, पुणे
– तीसरा टी20 – 7 जनवरी, राजकोट
– पहला वनडे – 10 जनवरी, गुवाहाटी
– दूसरा वनडे – 12 जनवरी, कोलकाता
– तीसरा वनडे – 15 जनवरी, तिरुवनंतपुरम
भारत आएंगी न्यूजीलैंड की टीम
– पहला वनडे- 18 जनवरी, हैदराबाद
– दूसरा वनडे- 21 जनवरी, रायपुर
– तीसरा वनडे – 24 जनवरी, इंदौर
– पहला टी20- 27 जनवरी, रांची
– दूसरा टी20- 29 जनवरी, लखनऊ
– तीसरा टी20- 1 फरवरी, अहमदाबाद
फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा
– पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
– दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
– तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
– चैथा टेस्ट – 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
– पहला वनडे- 17 मार्च, मुंबई
– दूसरा वनडे- 19 मार्च, विशाखापत्तनम
– तीसरा वनडे- 22 मार्च, चेन्नई
इस सीरीज के बाद आईपीएल का मैच खेले जाएंगे। संभावना है कि आईपीएल का आयोजन अप्रैल और मई के महीने में किया जाएगा। हालांकि आईपीएल की तारीख सामने नहीं आ पाई है।
भारत का वेस्ट इंडीज दौरा
भारतीय टीम आईपीएल के बाद जुलाई और अगस्त के महीन में वेस्टइंडीज के साथ खेलेगी। इस सीरीज में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए अब तक आधिकारिक तौर पर शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।
सितंबर में होगा एशिया कप
एशिया कप 2023 इस वर्ष के अहम टूर्नामेंट में से एक है। हालांकि अब तक एशिया कप 2023 के लिए स्थान और तारीख की घोषणा नहीं की गई है। एशिया कप का शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है। शेड्यूल बाद में जारी होगा। एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना है। भारत की तरफ से साफ हो चुका है कि भारतीय टीम पाकिस्तान में एशिया कप में हिस्सा लेने नहीं जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा मैच
भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरान टीम तीन वनडे मुकाबले खेलेगी। अब तक इस सीरीज के लिए मुकाबलों की तारीख की घोषणा नहीं हुई है। वन-डे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में किया जाएगा। इस वर्ष का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वनडे विश्व कप है। इस विश्व कप में 48 मुकाबले खेले जाएंगे।
नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा
इस दौरान दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज को लेकर स्थान और तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हर फॉर्मेट में सीरीज खेली जाएगी। इसमें 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे।