पुलिस से इंसाफ नही मिला तो महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तब दर्ज हुआ दुष्कर्म का मुकदमा

ग्रेटर नोएडा। जिला न्यायालय ने महिला से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। महिला का आरोप है कि आरोपी ने नौकरी दिलवाने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाया था। अदालत ने पुलिस से 20 दिन के अंदर जवाब मांगा है।

यह भी पढ़ें: इस्तांबुल के नाइट क्लब में मरम्मत कार्य के दौरान आग लगने से 29 लोगों की मौत

जिला न्यायालय के अधिवक्ता वीरेंद्र नागर ने बताया कि सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र में एक महिला परिवार के साथ रहती है। महिला ने अदालत को बताया कि पड़ोस में रहने वाले रवि शेखर से उसकी जान पहचान थी। आरोपी रवि 19 जनवरी की दोपहर उसके घर आया। उसने उनको नौकरी लगवाने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि रवि ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। वीडियो के जरिए वह उसे ब्लैकमेल करता रहा। पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता है। आरोपी की हरकतों से तंग आकर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। मजबूरन पीड़िता को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। न्यायालय ने पीड़िता की याचिका पर सुनवाई करते हुए पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

यहां से शेयर करें