Noida News: नोएडा में मकान, दुकान और फैक्ट्रियों पर कब्जा करना वैसे तो काफी मुश्किल है, लेकिन लंबे समय से किराये पर रहने वाले लोग उसे अपना मान बैठते हैं। मकान मालिक को इधर उधर भटकना पड़ता है मगर एक मकान मालिक ने सेक्टर 93 में ऐसा कदम उठाया है जिसका वीडियो वायरल हो गया। इतना जरूर है जेल जाना पड़ा लेकिन अब मकान खाली हो जाएगा। दरअसल, सेक्टर-93 एक्सप्रेस व्यू सोसाइटी में किरायेदार और मकान मालिक के बीच हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोमवार रात की है, जब मकान खाली करने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद उग्र हो गया।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, मकान मालिक लंबे समय से किरायेदार से मकान खाली करने को कह रहा था, लेकिन किरायेदार टालमटोल कर रहा था। इसी विषय पर सोमवार रात को फिर बहस छिड़ गई, जो धीरे-धीरे हिंसक रूप ले गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के परिवार सड़क पर आकर एक-दूसरे से भिड़ गए। घटना का एक मिनट से अधिक लंबा वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष जमकर मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि कुछ लोग बीच-बचाव की कोशिश करते हैं, लेकिन स्थिति काबू में नहीं आती। यह विवाद कथित तौर पर कई महीनों से चल रहा था।
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि यह विवाद किराये को लेकर था। उन्होंने बताया कि थाना फेस-2 में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। थाना प्रभारी विन्ध्याचल तिवारी ने जानकारी दी कि सोमवार की रात को हुई इस घटना में किरायेदार ने मकान मालिक पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनमें संजय कुमार (महर्षि रोड, सलारपुर निवासी) और धर्मेंद्र भड़ाना (ग्राम सलारपुर निवासी) शामिल हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : Breaking News: गेविंदा को लगी गोली, कहा अब खतरे से बाहर, कैसे चली गोली!