Noida Traffic Jam: यदि आप नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कही जाने का प्लान कर रहे हैं तो ज़रा नोएडा ट्रैफिक पुलिस का डाइवर्जन समझ लें, क्योंकि आज वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से कई सड़कों पर ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर भी लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। हालांकि ट्रैफिक डीसीपी लखन सिंह यादव का कहना है कि केवल ये वीआइपी मूवमेंट के दौरान ही जाम लगा है। अन्यथा ट्रैफिक नॉर्मल चल रहा है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ठ।न्ड। ब्व्छम्ग्च्व् प्छक्प्। 2024 कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए हैं। 10 से 14 दिसंबर तक कार्यक्रम के चलते सुरक्षा और सुगम आवागमन के लिए 14 प्रमुख मार्गों पर यातायात डायवर्जन लागू किया गया है। विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों के लिए सुरक्षा इंतजामों को ध्यान में रखते हुए इन रास्तों पर यातायात की दिशा में बदलाव किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।
यहां रहेगा रूट डायवर्जन
वीवीआईपी मूवमेंट के लिए कई जगहों पर डायवर्जन कर दिया गया है। आइए बताते हैं कहाँ कहाँ पर डायवर्जन किया गया है।
चिल्ला रेड लाईट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चैक सेक्टर 15 की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यहां से गुजरने वाले वाहन बीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
डीएनडी से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को रजनीगंधा चैक सैक्टर 16 की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात एमपी-01 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।
कालिन्दी बॉर्डर से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात एमपी-03 मार्ग व जीएसटी मार्ग होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।
सेक्टर 37 से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर 44 गोल चक्कर से डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात डबल सर्विस रोड होकर डीएससी मार्ग से अपने गंतव्य को जा सकेगा।
आगरा से नोएडा की ओर से आने वाला यातायात जेवर टोल से आगे कस्वा जेवर की ओर उतरकर सावौता अंडरपास से खुर्जा बाईपास से जहांगीरपुर होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।
परीचैक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को परी चैक से सूरजपुर की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात सूरजपुर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
सूरजपुर से परी चैक की ओर जाने वाले यातायात को एलजी गोल चक्कर से 130 मीटर रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात 130 मीटर रोड से होकर अपने गन्तव्य की और जा सकेगा।
एलजी गोल चक्कर से एक्सपो मार्ट गोल चक्कर डोकर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात एलजी गोल चक्कर से यू-टर्न लेकर सूरजपुर, कुलेसरा, फेस-2 एनएसईजेड होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
पी-3 गोल चक्कर से परी चैक होकर सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर जाने वाले यातायात को पी-3 गोल चक्कर से स्वर्ण नगरी गोल चक्कर की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात 130 मीटर रोड से होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
आगरा से नोएडा की ओर से आने वाला यातायात हिन्डन कट से सेक्टर 151 की ओर डबल सर्विस रोड होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।
ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को चरखा गोल चक्कर से सेक्टर-94 की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
डीएनडी की ओर से फिल्म सिटी फ्लाईओवर होकर क्छक् की ओर जाने वाला यातायात को फिल्म सिटी फ्लाईओवर के नीचे यू-टर्न से डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात डीएससी मार्ग व एलिवेटेड मार्ग से गंतव्य की ओर जा सकेगा।
रजनीगंधा की ओर से क्छक् फ्लाईओवर होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात को रजनीगंधा चैक से डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात क्छक् मार्ग डोकर न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
गोल चक्कर चैक सेक्टर-15 की ओर से सेक्टर 14ए फ्लाईओवर पर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात को गोल चक्कर चैक से डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात डीएससी मार्ग होकर न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गंतव्य की ओर जा सकेगा।
Read Also: सड़कों पर अवैध पार्किंग को लेकर सीईओ सख्त, वर्क सर्किलों से 10 दिनों में मांगी रिपोर्ट