ट्रैफिक जाम में सीएम का काफिला फंसा तो अफसरों को दिखा सड़क पर अतिक्रमण, TI और TSI सस्पेंड

Crime in UP:

Greater Noida News: आमतौर पर नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट परीचैक और ना जाने कितनी जगह प्रतिदिन कई कई घंटे तक जाम की स्थिति बनी रहती। एक आम व्यक्ति नौकरी से जब घर लौटता है तो उसे घंटों तक जाम से जूझना पड़ता है। सड़क पर अवैध रूप से ई रिक्शा ऑटो रिक्शा एक की भरमार होती है, लेकिन किसी का ध्यान नहीं जाता। एक दिन सीएम का काफिला फंसते ही पुलिस अफसरों को सड़क पर अतिक्रमण तापमान नजर आ गया। पुलिस के मीडिया सेल ने बताया कि पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर द्वारा कमिश्नरी में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सख्त दिशा निर्देश दिए गए है। जिसमे परी चैक पर यातायात के सुचारू संचालन ना होने और लगातार जाम, अवैध बस, ऑटो/टैंपो स्टेंड की सूचना के परिपेक्ष में उच्चाधिकारियों द्वारा परी चैक सर्किल यातायात निरीक्षक, उपनिरीक्षक को पूर्व में भी निर्देशित किया गया था, लेकिन सर्किल यातायात निरीक्षक द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशों का अनुपालन नही किया जा रहा था। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त यातायात ने प्रकरण की जांच सहायक पुलिस आयुक्त,यातायात द्वारा कराई गई। जांच के अनुक्रम में परी चैक सर्किल यातायात निरीक्षक तथा उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया एवं विभागीय कार्यवाही की जा रही है।

 

यह भी पढ़े: बेरोजगारों का अच्छे पदों पर नौकरी का लालच देकर फंसा लेते थे, पुलिस मशक्कत के बाद इन तक पहुंच

यहां से शेयर करें