WhatsApp का आ रहा है ये नया फीचर , जानिए क्या होने वाला है आसान

WhatsApp टाइम टू टाइम आपने ग्रहाकों के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है।अब कंपनी को iPhone वालों के लिए Multi-Account फीचर की टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। इसी बीच अब कंपनी Android वालों के लिए भी एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है जिससे Group में बातचीत और भी ज्यादा आसान हो जाएगी। जी हां, अगर आप कई बड़े WhatsApp ग्रुप्स का हिस्सा हैं और अक्सर ये बात भूल जाते हैं कि ये कौन है और क्या करता है, तो जल्द ही आपकी इस परेशानी को कंपनी पूरी खत्म करने जा रही है।

यह भी पढ़ें: सर चौधरी छोटूराम की 145वीं जयंती पर राष्ट्रीय राजधानी में जाट-गुर्जर एकता सम्मेलन

बता दें कि WhatsApp अपने Users के लिए एक नया Group-Member Tags फीचर लेकर आने की तैयारी में है, जिससे ग्रुप के मेंबर अपने नाम के साथ एक छोटा-सा पर्सनल टैग भी ऐड कर सकेंगे। हालांकि ये फीचर अभी Android के बीटा वर्जन में कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।

यहां से शेयर करें