आमतौर पर सड़क पर वाहन चलाते समय जब किसी गाड़ी से देसरी गाड़ी टक्करा जाती है। तो आपस में कहा सुनी हो जाती है। लेकिन यहां तो सभी हदें पार हो गई। टक्कर क्या लगी कि ब्रेजा गाड़ी के बोनट पर युवक को बैठा कर मारने की कोशिश की गई। पुलिस ने आरोपी को पकड़े गए युवक का नाम अर्जुन यादव पुत्र जगदीश यादव बताया गया है।
यह भी पढ़े : पीएम मोदी-सीजेआई ने जताया दुख,अब 77 दिन बाद मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मुताबिक अर्जुन सेक्टर 122 पार्थला थाना 113 अपनी गाड़ी ब्रेजा से जा रहा था तथा अन्य व्यक्ति जिसका नाम प्रवेश कश्यप पुत्र राम पाल सिंह निवासी विजयनगर गाजियाबाद है वह भी उसी रोड पर जा रहा था। इन दोनों की गाड़ी की आपस में हल्की टक्कर हो गई जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ । जिस पर अर्जुन यादव द्वारा प्रवेश कश्यप के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया। जिससे वह गाड़ी के बोनट पर आ गया था आरोपी अर्जुन यादव को गाड़ी सहित पकड़ लिया गया है। गाड़ी को सीज कर लिया गया है डीएल और आरसी निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की जा रहीं है। वादी से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की गई।