Noida News: किसनों ने आज एक बार फिर उग्र आंदोलन किया। वे सांसद, विधायक और जिलााधिकारी को ज्ञापन देने की मांग पर अड़े रहे। जिसके चलते किसान और पुलिस के हाथापाई तक हो गई। दरअसल, आबादियों का निस्तारण न होने, 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा न मिलने समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत किसानों ने अपनी मांगे उच्च अफसरों और मत्रियों तक पहुंचाने के लिए ज्ञापन देने की योजनस बनाई। मांगें न पूरी होने पर किसानों ने भाजपा विधायक पंकज सिंह के आवास का घेराव किया। इस दौरान पुलिस और किसान नेताओं के बीच तीखी झड़प भी हुई।
यह भी पढ़े : एशिया कपः टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा ही सभांलेगे कप्तानी
पिछले काफी दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को काफी संख्या में किसान विधायक पंकज सिंह के आवास पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से विधायक के आवास के आसपास बैरिकेडिंग की। इस बीच उग्र किसानों ने बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए अंदर घुसने का प्रयास किया। इस बीच पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी देखने को मिली। विधायक आवास पर सुरक्षा में पुलिस के साथ साथ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद हैं। हालांकि विधायक ने किसानों से मिलकर ज्ञापन भी लिया और उनकी मांगों को ध्यान से सुना।