राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत इशारों इशारों में सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने का सपना हर राजनेता का होता है। सीएम गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा ठीक है। हर राजनेता महत्वाकांक्षी होता है। सीएम गहलोत ने मीडिया में कांग्रेस के अंदर की कलह पर कहा कि पार्टी में कोई चुनौती नहीं है। सबकी एक महत्वाकांक्षा होती है। सिर्फ एक एप्रोच का फर्क है। वह होना भी चाहिए। महत्वाकांक्षी होना अच्छी बात हैं। मैं नहीं चाहता हूं कि यहां कोई बात बोलूं। मैं बस यह चाहता हूं कि हम सब मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। राजस्थान में सत्ता विरोधी लहर नहीं है। बारां जिले में मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट का नाम लिए बिना इशाकों में जमकर निशाना साधा। बता दें पीएम मोदी द्वारा गहलोत की तारीफ करने पर सचिन पायलट ने की तीखी प्रतिक्रिया दी थी। सीएम गहलोत ने कहा हर राजनेता थोड़ी बहुत महत्वाकांक्षा पाले रहता है। महत्वाकांक्षी होना तर्कसंगत है। लेकिन इसके लिए अलग तरीके नहीं अपनाने चाहिए।