West Bengal: केवल 183 शिक्षको की नियुक्ति अवैध

पश्चिम बंगाल केंद्रीय स्कूल सेवा आयोग ने अपनी बेवसाइट पर 183 ऐसे शिक्षकों के सूची प्रकाशित की है, जिनकी नियुक्तियां अवैध है। ये शिक्षक, 2016 की परीक्षा में पास ही नहीं हुए थे, इसके बावजूद इनके नाम मेरिट लिस्ट में शामिल किए थे।

आयोग की ओर से यह कदम कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद उठाया है। गुरुवार को हाईकोर्ट ने अवैध नियुक्ति वाले 183 शिक्षकों सूची 24 घंटे के अंदर प्रकाशित करने का आदेश दिया था। हालांकि, आदेश के कुछ ही घंटे बाद आयोग ने अपनी वेबसाइट पर इस सूची को प्रकाशित कर दिया था।
वहीं राज्य एसएससी के इस कदम के बाद भाजपा ने मौजूदा टीएमसी सरकार पर हमला बोला है। भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा, एसएससी की कार्रवाई से साबित होता है कि पिछले कुछ वर्षों में स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति में किस हद तक भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा, 183 अपात्र उम्मीदवारों को नियुक्ति दी गई, जो वर्तमान में स्कूलों में काम कर रहे हैं।

यहां से शेयर करें