Weather Update: धूप खिली है मगर आज से फिर सताने वाली है ठंड

Weather :

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। दिन निकलने के बाद से ही धूप खिल गई। बावजूद इसके मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक गलन वाली ठंड से लोगों को राहत नहीं मिलेगी। आईएमडी के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में 22 और 23 जनवरी को बारिश की संभावना है। दिल्ली से लगे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, और गाजियाबाद के लिए आईएमडी ने कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। पंजाब और हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद मौसम में बदलाव होगा। 21 और 22 जनवरी को यहां हल्की बारिश हो सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हिमाचल
दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आने वाले दो-तीन दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में मौसम ठंडा रहेगा। विशेषज्ञों के मुताबिक, 22 से 23 जनवरी तक हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद मौसम साफ होता जाएग। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी जारी रह सकती है।

 

यह भी पढ़े : UP News: महाकुम्भ नगर के सेक्टर 25 में इन्वेस्ट यूपी पंडाल का उद्घाटन

यहां से शेयर करें