Weather Update:NCR में अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर, यें है वजह
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली,Noida, Greater Noida, Ghaziabad, Gurugram And Faridabad (NCR) में अगले तीन दिनों के बीच बादल और बूंदाबांदी का मौसम बना रहेगा। इसके चलते आमतौर पर मौसम सुहाना रहेगा। रविवार को भी दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में रविवार की सुबह से ही तेज चमकदार सूरज निकला रहा। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तीखी और तेज हो गई। दिन के ज्यादातर हिस्से में धूप निकली रही। लेकिन, बादलों की आवजाही भी बनी रही। हालांकि, पिछले दिनों हुई बारिश के चलते वातावरण में मौजूद नमी से तापमान में बहुत तेजी से इजाफा नहीं हुआ।
यह भी पढ़े: बोला पुलिसकर्मी..कोई मरे या जिए हमें मतलब नहीं खड़े रहिए सीएम साहब आ रहे हैं
Weather Update
मौसम की इन गतिविधियों के चलते दिल्ली का मौसम अगले चार-पांच दिनों तक सुहाना रहेगा और अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो तेज हवा के साथ हुई बारिश से दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से भी काफी राहत मिली है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार दिन में दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 134 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिनों के बीच वायु गुणवत्ता की स्थिति मध्यम ही रहेगी।
सोमवार के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार के दिन भी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रह सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।