Delhi Weather Today : देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी शुक्रवार को अचानक मौसम का मिजाज बदला सा नजर आया। कई इलाकों हल्की बारिश हुई है। जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि इससे पहले बुधवार देर रात आई आंधी के बाद से दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का असर थोड़ा सा कम हुआ और लोगों ने चैन की सांस ली। लेकिन आज एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली और दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। इस दौरान आरके पुरम में बारिश के बीच गाड़ियों की रफ्तार काफी कम हो गई।
बता दें कि पिछले कई हफ्तों से दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी पड़ रही है, इस बीच दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश से लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से कुछ राहत मिल गई। दिल्ली के अलावा हरियाणा के गुरुग्राम में भी हल्की बारिश हुई और यहां भी लोगों को गर्मी से राहत मिल गई।