Weather: उत्तर भारत में अगले 10 दिन बारिश का दौर
1 min read

Weather: उत्तर भारत में अगले 10 दिन बारिश का दौर

Weather: उत्तर प्रदेश, फिलहाल आने वाले कुछ और दिनों तक देश के 10 से ज्यादा राज्यों को भारी बारिश से राहत के आसार नहीं हैं। IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को बताया है कि देश के पश्चिम, मध्य, उत्तर पश्चिम, दक्षिण प्रायद्विपीय, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में अगले 10 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। राजधानी दिल्ली में भी इस सप्ताह बारिश जारी रहेगी।

Weather:

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा ने बताया कि अचानक भारी बारिश का कारण असल में मानसून रेखा (ट्रफ) का दक्षिण से उत्तर की ओर खिसकना है। मोहपात्रा ने बताया कि दिल्ली के लिए भी दो दिन की अग्रिम अवधि के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। वहीं, केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के पूर्व सचिव माधवन राजीवन ने भी कहा कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में भारी बारिश का दौर कम से कम एक दिन और जारी रहेगा। इसके अलावा अगले 8-10 दिनों में महाराष्ट्र समेत उत्तर भारत में अधिक बारिश होगी। लेकिन, प्रायद्वीपीय भारत और पश्चिमी तट पर बारिश कम हो सकती है। ला नीना मौसम पैटर्न की वजह से देश में अगस्त-सितंबर के महीने में औसत से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। करीब 3.5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए मानसून जीवनरेखा की तरह है, जिससे कृषि उत्पादन और विकास को बढ़ावा मिलता है।

देश की जरूरत का करीब 70 फीसदी पानी बारिश से
मोहपात्रा ने कहा, हम ला नीना मौसम की स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं और इसका प्रभाव दिखाई देने लगा है। अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत में ला नीना पैटर्न विकसित होने से भारत में सामान्य से अधिक वर्षा होगी। आईएमडी ने कहा कि अगस्त और सितंबर में भारत में औसत 422.8 मिमी से 106 फीसदी ज्यादा बारिश संभव है।

Weather:

तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 4 अगस्त तक, केरल, माहे में 3 अगस्त, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में 2 अगस्त को भारी बारिश बारिश के आसार हैं। असम, मेघालय में 2 अगस्त और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 5 अगस्त को भारी बारिश की संभावनाएं हैं।

हिमाचल प्रदेश में मौसम का कहर
हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की कई घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 45 व्यक्ति लापता हैं तथा बारिश के कारण कई मकान, पुल और सड़कें बह गईं हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। हिमाचल प्रदेश के आपात अभियान केंद्र के अनुसार, मंगलवार तक दर्ज आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 27 जून को मानसून के पहुंचने के बाद से बारिश से जुड़ी घटनाओं में 65 लोग मारे जा चुके है।

Weather:

यहां से शेयर करें