Weather News: 19 राज्यों में तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी
1 min read

Weather News: 19 राज्यों में तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी

Weather News: नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर पूर्वोत्तर और महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक तक झमाझम बारिश और बाढ़ के चलते नदियां उफान पर हैं। यूपी, गुजरात से लेकर बिहार और असम तक कई राज्यों में बाढ़ का कहर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार को यूपी समेत 19 राज्यों में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है। मंगलवार को यानी आज के दिन केरल, गोवा, महाराष्ट्र में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड में 17-18, पूर्वी राजस्थान में 18, ओडिशा में 19 और आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 18-19 जुलाई को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट है

Weather News:

सोमवार को स्कूल-कॉलेज बंद
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश , जम्मू -कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, झारखंड, ओडिशा , पूर्वोत्तर और दक्षिण के राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बीते 24 घंटे में कई राज्यों में भारी बारिश हुई। गुजरात के वलसाड और नवसारी में घरों में कई फुट तक पानी घुस गया है। केरल के सात जिलों और कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में भारी बारिश के चलते सोमवार को स्कूल-कॉलेज बंद रहे.

अनंतनाग में फटा बादल
रविवार को दक्षिण कशमीर में देर रात बादल फटने से बाढ़ आ गई, इसके चलते एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में एक मवेशी की भी मौत हुई है प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है. इसके साथ ही लोगों की मदद करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.

Weather News:

यूपी के 900 गांव बाढ़ की चपेट में
उत्तर प्रदेश में गंगा, गोमती और घाघरा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने की वजह से मगंगा, गर्रा, खनौत, राप्ती, बूढ़ी राप्त, कानो, शारदा नदियां भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैंय लखीमपुर खीरी से लेकर बलरामपुर, अयोध्या, उन्नाव और बलिया, बस्ती समेत 20 जिलों के करीब 900 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. बलिया में घाघरा नदी के कटाव की वजह से 13 गांव पानी में डूबे हुए हैं. वाराणसी में 48 घंटे में गंगा नदी का जल स्तर दो मीटर तक बढ़ा है.

दिल्ली में जमकर बारिश
सोमवार सुबह दिल्ली के कुथ इलाकों में सुबह तेज बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली. हालांकि कुछ देर बाद ही धूप निकल आई, दिन भर धूप और बादलों की लुकाछिपी का खेल चलता रहा.दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे तक 002.7 मिमी बारिश दर्ज की गई. सुबह हुई बारिश की वजह से कई जगह पानी भर गया. इससे वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई.

Weather News:

शाह ने सीएम योगी, हिमंत और भूपेंद्र पटेल से की बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश, असम और गुजरात के मुख्यमंत्रियों से सोमवार को बात की और बाढ़ व भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। सूत्रों ने बताया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने फोन पर हुई बातचीत में शाह को राज्य के मौजूदा हालात और अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने राज्यों में बारिश और बाढ़ से पैदा हुए हालात से गृह मंत्री को अवगत कराया। शाह ने तीनों मुख्यमंत्रियों को स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।

Weather News:

यहां से शेयर करें