बदल रहा है मौसमः बढ रहा आई फ्लू, आंखों का रखिए ऐसे ख्याल

ग्रेटर नोएडा। आजकल लगातार मौसम बदल रहा है। कभी बारिश तो कभी धूप ने लोगों की सहेत पर असर डालना शुरू कर दिया है। इस बीच आंखों की बीमारी के मामले बढ़ रहे हैं। ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स के नेत्ररोग विभाग के ओपीडी में रोजाना आंखों के संक्रमण के 15 से 20 मरीज लाल आंखें, पानी आने, जलन और सूजन की शिकायत लेकर इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें सबसे अधिक मरीज 10 वर्ष से कम आयु के है। वैसे ओपीडी में रोज करीब 100 मरीज पहुंच रहे हैं। वहीं नोएडा के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में भी लगातार आंखों के मरीजों की संख्या बढ रही है। इतना ही नही सेक्टर 26 आईकेयर अस्पताल में ऐसी शिकायतें लेकर लोग पहंुच रहे है।
डाक्टरों के अनुसार कंजक्टिवाइटिस यानी आई-फ्लू की समस्या ग्रस्त व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों में तेजी से फैलता है। अस्पताल में आने वाले मरीजों को चिकित्सक नेत्र परीक्षण की सलाह दे रहे हैं। जिम्स की सह-आचार्य डॉ. नंदिता चतुर्वेदी कहती है, अस्पताल की नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में रोजाना 100 अधिक मरीज पहुंच रहे है। उनमें 15 से 20 मरीजों में कंजक्टिवाइटिस की शिकायत मिल रही है।

Eye flu
ये है आई फ्लू के लक्षण
– आंखों से पानी आना
– आंखों में चिपचिपापन
– आंखों में किरकिरी या चुभन महसूस होना
– आंखों का लाल होना
– खुजली या जलन होना
– पलकों में सूजन, गंदगी जमना

ऐसे कर सकते है बचाव
– बार-बार हाथ धोएं
– आंखों को बार-बार छूने से बचें
– संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखें
– काला चश्मा पहनें
– आंखों को साफ व ठंडे पानी से धोएं

 

यह भी पढ़ें: Nikki Bhati Murder Case:फरार जेठ-ससुर गिरफ्तार लेकिन ऐसा वीडियो आया सामने जो सब को चौंका देगा!

Eye flu

यहां से शेयर करें