Weather: दिल्ली-NCR में भारी बारिश से सड़कें-अंडरपास सब जलमग्न, जाम में फंसे यात्री
Weather: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के कई इलाकों में बृहस्पतिवार सुबह जोरदार बारिश हुई। भारी बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में भीषण जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। इससे सुबह समय से दफ्तर और स्कूल जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम से समेत दिल्ली एनसीआर में लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। रात भर हुई भारी बारिश के बाद जलजमाव के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में भीषण जाम देखा गया है।
Weather:
इन इलाकों में पूरी रात बारिश हुई
कनॉट प्लेस, मिंटो रोड, मुनिरका, आरके पुरम, मेहरौली और प्रहलादपुर समेत नोएडा और दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश इलाके में पूरी रात बारिश हुई। धौला कुआं से आए विजुअल में देखा जा सकता है कि बारिश के बाद जलजमाव के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Traffic Alert
Due to water logging near GGR/ PDR underpass and Ring Road under Dhaula Kuan Flyover, traffic will remain affected on Ring Road, Vande Mataram Marg and NH 48. Kindly plan your journey accordingly. pic.twitter.com/2wYteUzu5H
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 29, 2024
जलभराव के कारण कई जगह जाम
जलभराव की वजह से कामकाजी लोगों को सुबह-सुबह दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. महरौली से बदरपुर रोड और सफदरगंज इन्क्लेव में सड़कों पर भारी जलभराव है. दिल्ली में सफरदरजंग क्षेत्र में सुबह 5.30 बजे तक 7 सेमी और पालम में 5 सेमी बारिश दर्ज हुई है.
NH-48 और इंडिया गेट पर भी भारी जाम है. गुरुग्राम और एयरपोर्ट से धौला कुआं जाने वाले रास्ते पर भी गाड़ियों की रफ्तार सुस्त है. दिल्ली के कालकाजी मंदिर और नेहरू प्लेस से चिराग दिल्ली और आईआईटी दिल्ली के तरफ जाने वाली सड़क पर भी जलभराव है.
फरीदाबाद में बारिश से जलभराव
फरीदाबाद बड़खल सेक्टर 28 स्थित केंद्रीय राज्य मंत्री के घर के आगे सड़क पर बारिश का पानी जमा हो गया। उधर, एनएचपीसी अंडर पास में कार फंस गई। रेलवे लाइन क्रॉस कर लोग घर पहुंचे। सेक्टर 33 में भरा बारिश का पानी लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया।
31 अगस्त तक तेज बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिसकी वजह से दिल्ली, बिहार, यूपी, गुजरात, हिमाचल और उत्तराखंड सहित ज्यादातर राज्यों में आज, 29 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 31 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में अगले दो दिन रिमझिम बारिश की संभावना है.IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले दो दिन यानी शुक्रवार और शनिवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार, वीकेंड पर दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे.
#WATCH | Delhi: Following incessant heavy rainfall in the National Capital, waterlogging and traffic jams are being seen in many places. Visuals from Shankar Vihar near Dhaula Kuan. pic.twitter.com/mre3TZcR4A
— ANI (@ANI) August 29, 2024
Weather: