आजादी के बाद भारत में पहली बार बनेगी वायुसेना में हथियार प्रणाली शाखा

 

भारतीय वायुसेना की 90वीं स्थपना के मौके पर चंडीगढ़ स्थित वायुसेना स्टेशन में आज सुबह औपचारिक परेड का आयोजित की गई। वायुसेना प्रमुख एअर चीफ मार्शल वीआर चैधरी ने परेड का निरीक्षण किया, इसके बाद एक मार्च-पास्ट किया गया। कार्यक्रम में वीआर चैधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने भारतीय वायुसेना में अधिकारियों के लिए हथियार प्रणाली शाखा की स्थापना को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद वायुसेना में पहली बार नई अभियानगत शाखा बनाई जा रही है।

एयर चीफ मार्शल ने दावा किया कि इस शाखा के बनने से सरकार को उड़ान प्रशिक्षण के खर्च में कटौती कर 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की बचत करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में पश्चिमी वायु कमान के एअर-ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एअर मार्शल श्रीकुमार प्रभाकरन सहित कई अन्य वरिष्ठ वायुसेना अफसर उपिस्थत रहेे।

इस दौरान वायु सेना प्रमुख ने कहा कि अग्निपथ योजना के माध्यम से वायु योद्धाओं को भारतीय वायुसेना में शामिल करना हम सभी के लिए एक चुनौती है। लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि यह हमारे लिए भारत के युवाओं की क्षमता का दोहन करने और इसे राष्ट्र की सेवा में लगाने का अवसर है। उन्होंने कहा, श्हमें पहले की कड़ी मेहनत, लगन और दूरदृष्टि से गौरवशाली विरासत मिली है। इसे यहां तक लाने वाले हमारे दिग्गजों के योगदान को याद रखना होगा।

यहां से शेयर करें