प्रवर्तन जोन- 2 में अवैध निर्माण, अवैध कॉलोनियों पर चला जीडीए का बुलडोजर
ghaziabad news जीडीए के टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण, अवैध कालोनियों के निर्माण तोड़ी।
अपर सचिव एवं प्रवर्तन जोन -2 प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अनुज त्यागी, शिवाजीत, खसरा सं0-53, ग्राम बसन्तपुर सैंतली, नवीपुर बम्बा रोड़ मुरादनगर पर लगभग 20000 वर्ग0मी0 क्षेत्रफल में मिट्टी भराई एवं सड़कों के लिए दीवारों की चिनाई का कार्य, दयानन्द व विनोद, रतीराम, बेगराज, जगपाल एवं रामशरण के जरिए खसरा सं0-29, 33 ग्राम दुहाई नवीपुर बम्बा मुरादनगर के लगभग 20000 वर्ग0मी0 क्षेत्रफल मिट्टी भराई एवं दीवारों की चिनाई का कार्य, सुशील खारी, खसरा सं0-555, ग्राम बसन्तपुर सैंतली, नवीपुर बम्बा रोड़ मुरादनगर के लगभग 8000 वर्ग0मी0 क्षेत्रफल में सड़कों हेतु दीवारों का निर्माण, रिंकू चौधरी नवीपुर बम्बा रोड़ बसन्तपुर सैंतली मुरादनगर में लगभग 30000 वर्ग0मी0 क्षेत्रफल में आरसीसी सड़क व बाउण्ड्रीबॉल का निर्माण व रवीन्द्र कुमार द्वारा नवीपुर बम्बा पर लगभग 20000 वर्ग0मी0 क्षेत्रफल में मिट्टी व भराई व चिनाई, सड़क, बाउण्ड्रीवाल, साईट आॅफिस आदि को ध्वस्त किया गया।
प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन जोन-2 ने कहा कि बिना अनुमति किसी भी निर्माण को नहीं होने दिया जाएगा।
प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराई 10 करोड़ की भूमि
मुरादनगर एसडीएम के आदेश पर तहसील प्रशासन ने उखलारसी खसरा संख्या 271 रकबा 0.2150 हेक्टर भूमि को कब्जा मुक्त कराकर नगर पालिका परिषद को कब्जा दिलाया।
एसडीएम डॉ.पूजा गुप्ता के निदेर्शानुसार शुक्रवार को तहसील प्रशासन की टीम ने उखलारसी खसरा संख्या 251 संतोष सिटी क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जाई गई जमीन को कब्जा मुक्त कराया। टीम ने जमीन को कब्जा मुक्त कराकर नगर पालिका परिषद के सौंपा। तहसील प्रशासन की टीम जहां जहां सरकारी जमीन पर कब्जे है, उन्हें चिन्हित कर मुक्त कराने का काम कर रही है। बताया गया है कि कब्जा मुक्त कराई गई भूमि की कीमत करीब दस करोड़ रुपये है।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी डॉ.शैलेंद सिंह, नायाब तहसीलदार प्रशांत सक्सेना, कानूनगो राकेश शर्मा, लेखपाल विनोद कुमार व पुलिस बल मौजूद रहा।
ghaziabad news