मुख्यमंत्री से मिलकर करेंगे प्राधिकरण के अधिकारियों की शिकायत, ऐसा क्यों कह रहे श्याम सिंह भाटी

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र ग्राम चिटहेरा में प्राधिकरण द्वारा खरीदी गई जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से इंडस्ट्री के प्लॉट बेचे जाने की शिकायत को लेकर 8 मार्च को एनटीपीसी क्षेत्र में मुख्यमंत्री के आगमन पर ग्राम चिटहेरा के किसानों द्वारा प्राधिकरण के अधिकारियों की शिकायत करने का निर्णय लिया गया है। प्रेस को जानकारी देते हुए समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह भाटी ने बताया कि प्राधिकरण के कुछ अधिकारियों की मिली भगत से भूमाफियाओं द्वारा अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है ग्राम वासियों द्वारा कई बार प्राधिकरण में शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन किसी भी अधिकारी का ध्यान अवैध कार्य की तरफ नहीं है उल्टे किसानों को धमकाने का काम किया जा रहा है इस बात से हाथ होकर सभी ग्राम वासियों ने यह निर्णय लिया है एनटीपीसी आगमन पर सभी किसान मुख्यमंत्री से मिलेंगे और इन अधिकारियों को काला चिट्ठा सौंपेंगे।

 

यह भी पढ़े : डंपिंग ग्राउंड की आग से चार किलोमीटर तक बसे एरिया में सांस लेना हुआ मुश्किल, आग लगाने वाले का नाम आया सामने

यहां से शेयर करें