हमें बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए: वीर सिंह जाटव

ghaziabad news   कांग्रेसियों ने बाबा डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई। इस दौरान कांग्रेस के कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही कांग्रेसियों ने कंपनी बाग स्थित महानगर कांग्रेस कार्यालय व आंबेडकर पार्क में जाकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
महानगर अध्यक्ष वीर सिंह जाटव ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने देश को संविधान दिया है। उनके दिखाएं मार्ग पर हम सभी को चलना चाहिए। इस दौरान हरेंद्र अग्रवाल, सतीश शर्मा, विजेंद्र यादव, पंकज तेजानिया आदि मौजूद रहे। वहीं, पुराना बस अड्डा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा के नेतृत्व में डा आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा कि देश के युवाओं को बाबा आंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है। इस दौरान जेके गौड, लोकेश चौधरी, सतीश त्यागी, सुनील शर्मा, अकबर चौधरी आदि मौजूद रहे। उधर, युवा कांग्रेस कार्यालय पर डा आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आसिफ सैफी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पैदल मार्च करते हुए नवयुग मार्केट स्थित आंबेडकर पार्क में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

यहां से शेयर करें