नहीं चाहिए तुम जैसा एसएचओ, तुम को सस्पेंड कर रहे हैं…

गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नर का प्रभार संभालने के बाद कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अपनी प्राथमिकताओं में से एक महिला सुरक्षा को बताया था, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा तो दूर महिला पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है। रबूपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला पुलिसकर्मी से लूट की वारदात होने पर जब एसएचओ की पोल खुली तो पुलिस कमिश्नर ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। सभवतःकहा होगा कि तुम जैसा एसएचओ नहीं चाहिए तुम को संस्पेड कर रहे है।
बीती रात थाना रबूपुरा क्षेत्र के अंतर्गत महिला पुलिस कर्मी ड्यूटी पर जा रही थी। इसी दौरान बदमाशों ने महिला पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी की और मोबाइल लूट लिया। मामले की जांच की गई तो पता चला कि यह वारदात रबूपुरा क्षेत्र के अंतर्गत हुई है और रिपोर्ट भी दर्ज नहीं हुई। रबूपुरा के एसएचओ विवेक श्रीवास्तव ने इस मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया। थाना प्रभारी ने कहा था कि एक शराबी ने महिला पुलिसकर्मी का मोबाइल छीन कर झाड़ी में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले को लूट नहीं बताया लेकिन जांच में पता चला कि मामला लूट का है तभी एसीपी से जांच कराई गई और हकीकत सामने आने पर थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया।

यहां से शेयर करें