ghaziabad news शास्त्री नगर स्थित नेहरू वर्ल्ड स्कूल ने शुक्रवार को फिक्की एराइज के देशभर से आए प्रतिनिधियों की भव्य मेजबानी कर शिक्षा जगत में सहयोग और नवाचार को एक नई दिशा दी। स्कूल प्रवक्ता नेहा चौधरी और पूर्णिमा चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देना, शिक्षण विधियों के अनुभव साझा करना तथा आधुनिक शिक्षण तकनीकों को समझना था। फिक्की एराइज एक राष्ट्रीय संगठन है जो स्कूली शिक्षा को बेहतर, सामान और भविष्योन्मुख बनाने के लिए कार्य करता है। यह शिक्षकों, शिक्षण संस्थानों और नीति-निमार्ताओं को एक साझा मंच प्रदान करता है, जिससे शिक्षा में नवाचार और गुणवत्ता सुधार को बल मिलता है।नेहरू वर्ल्ड स्कूल ने अपने प्रगतिशील दृष्टिकोण और समग्र शिक्षा प्रणाली को दशार्ते हुए दिनभर का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें न केवल शिक्षण पद्धतियों पर विचार-विमर्श हुआ, बल्कि विद्यार्थियों के समग्र विकास को बढ़ावा देने वाली गतिविधियां भी प्रस्तुत की गईं।प्रमुख गतिविधियों में स्टार्टअप सुपरस्टार, विद्यार्थियों को उद्यमिता की समझ प्रदान करने वाला कार्यक्रम।क्रेओ अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव, रचनात्मकता, कला और तकनीक का उत्सव।कैरियर काउंसलिंग सत्र, विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए उचित मार्गदर्शन देने हेतु।सक्रिय अधिगम,छात्रों को सहयोग, समस्या-समाधान और प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित करने वाली शिक्षण शैली। रीड अलाउड कार्यक्रम ,पठन और मौखिक अभिव्यक्ति कौशल को सुदृढ़ करने की पहल में शामिल रहे। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य ने कहा कि हम फिक्की एराइज के शिक्षाविदों का स्वागत कर गौरवान्वित हैं। ऐसे संवाद शिक्षा की वर्तमान चुनौतियों और संभावनाओं को समझने का सशक्त माध्यम हैं।कार्यक्रम का समापन परस्पर सराहना और सहयोग की भावना के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवाचार और संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।

ghaziabad news

