“हम हर कलाकार को अवसर देने के लिए हम समर्पित:डॉ. महेश

ढिंढोरा म्यूजिक के “गीतों का सफर” सीजन 3 में युवा गायकों ने दिखाया हुनर, दी मनमोहक प्रस्तुतियां
ghaziabad news  ढिंढोरा म्यूजिक ने हिंदी भवन में सोमवार को”गीतों का सफर” सीजन 3 का आयोजन किया।
कैबिनेट मंत्री व विधायक  सुनील शर्माऔर महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दूरदर्शन के डायरेक्टर त्रिलोकनाथ ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा, “गीतों का सफर” भारतीय संगीत की समृद्ध धरोहर को न केवल संरक्षित कर रहा है, बल्कि यह उभरते हुए कलाकारों के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है, जिससे प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है।
ढिंढोरा म्यूजिक के अध्यक्ष डॉ. महेश कुमार व्हाइट ने कहा, “हम संगीत के माध्यम से हर कलाकार को अवसर देने के लिए समर्पित हैं, ताकि वे अपनी कला को दुनिया के सामने ला सकें।” उनके नेतृत्व में, ढिंढोरा म्यूजिक ने संगीत उद्योग में एक नई दिशा स्थापित की है और नए कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने के अद्वितीय अवसर प्रदान किए हैं।
कार्यक्रम के सीजन 3 के प्रतिभागियों ने अपनी लाजवाब आवाजों और गायन से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस सीजन के प्रमुख कलाकारों में जेनया विश्वकर्मा (फर्स्ट रनर अप, सीजन 1 जूनियर कैटेगरी), विपिन दिवेदी (गेस्ट परफॉर्मर), मोहम्मदीन कादरी (सीजन 1 का सेकंड विनर), लविश्का (सीजन 1 की सेकंड विनर), विराट शर्मा (सीजन 2 के फर्स्ट विनर), और पियूष शर्मा (गाजिÞयाबाद आइडल सीजन 1 का बेस्ट परफॉर्मर) जैसे चर्चित नाम शामिल थे।
इस मौके पर अंकिता सिंह (डायरेक्टर, ढिंढोरा), आलोक कुमार (डायरेक्टर, ढिंढोरा), चिराग चौधरी (डायरेक्टर, गाजियाबाद आइडल), रिया सिंह (मैनेजर, ढिंढोरा), आशीष भटनागर (आईटी हेड), गौरव सिंह (मार्केटिंग मैनेजर), श्रद्धा शर्मा (म्यूजिक मेंटोर, ढिंढोरा), ज्योत्सना राय (प्रोडक्शन हाउस हेड), शुभम (प्रोडक्शन हाउस मैनेजर, ढिंढोरा), करण बस्सी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें