गलियों में बारिश के बाद जलभराव ने खोली विकास की पोल

meerut news  क्षेत्र में वर्षों से लंबित सड़क निर्माण कार्य अब स्थानीय जनता के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गया है। सड़क न बनने के कारण रास्ते इतने बदहाल हो चुके हैं कि जरा सी बारिश में जलभराव आम बात हो गई है। टूटी-फूटी सड़कों के चलते कई गलियां आज पानी में डूबी हुई हैं। यह नजारा न सिर्फ प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि स्थानीय जनप्रतिनिधि और वार्ड पार्षद की उदासीनता पर भी सवाल खड़े करता है। इस बात से आहत लोगों का कहना है कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
कंकरखेड़ा क्षेत्र के वार्ड-41 में गणपति विहार है। इस कालोनी में लगभग 10 गलियां बताई जाती है। प्रत्येक गली में 50 से अधिक परिवार है। सैकड़ों लोगों के अनुसार, जब से यह कालोनी बनी है, तब से आज तक कुछ गलियों में सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। गली नंबर-3 में रह रहे लोगों का कहना है कि राहुल जावला के मकान से लेकर अखिल त्यागी के मकान तक की दूरी लगभग 400 मीटर है का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है। गली नंबर 3 निवासी ब्रज मोहन सिंह, योगेश कुमार, सचिन सोम, गौरव चौधरी व ज्ञान प्रकाश का कहना है कि बरसात आते ही रास्ता तालाब बन जाता है। न गाड़ियां निकल पाती हैं, न लोग। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे। कई बार हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। लिखित रूप में कैंट विधायक अमित अग्रवाल और पार्षद को मामले से अवगत कराया, लेकिन उन्हें कार्यवाही का आश्वासन मिलता है, जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं होता है। इसलिए अब कोई आश्वासन नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर काम होना चाहिए।
जल्द सर्वे कराकर किया जाएगा निर्माण शुरू
नगर निगम के वार्ड-41 के पार्षद सतीष प्रजापति से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहले दोनों गलियों में रास्ते भी नहीं थे। जिनका रास्ता बनाने के लिए पार्षद निधि से गली नं 3 में 30 लाख और गली नंबर 4 में 45 लाख रुपए लागत से रास्ते बनाए हैं। डूडा को भी रिपोर्ट दी गई है। जल्द ही सर्वे कराकर इस समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।
भरोसा रखें, जल्द बनेगी सड़क
कैंट विधायक अमित अग्रवाल से जब इस संबंध में बात की तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में हैं, जल्द ही कालोनी की सड़क को बना दिया जाएगा। कॉलोनाइजर लोगों को भ्रम में रखकर प्लाट बैच देते हैं, जबकि यह कॉलोनाइजर का काम होता है कि कालोनी बनाने से पहले जनहित की सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करें।

meerut news

यहां से शेयर करें