Water Crises In Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पानी की पाइप लाइन फटी है जिसके चलते अल्फा सेक्टर समेत कई सेक्टरों में पानी का संकट गहरा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पाइप लाइन जर्जर हो चुकी है। जिसके चलते अब दूसरी बार फटी है। यहां लोगों ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ नारे भी लगाए। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह में तीसरी बार फटी पाइप लाइन, पाइप लाइन फटने से कई दिन तक जलापूर्ति प्रभावित होती है। आरोप है कि रेजिडेंट्स के विरोध करने पर प्राधिकरण के अफसर बदसलूकी करते है। लोग पानी के लिए परेशान है सेक्टरों पानी की आपूर्ति रुकने से रमजान और नवरात्रि पर परेशानी हो रही है। टैंकर भेजने के नाम पर प्राधिकरण खानापूर्ति कर रहा है।
यह भी पढ़ें: नोएडा अपैरल क्लस्टर में जमीन खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर, हो सकते हैं प्लॉट रद्द