नोएडा। यमुना के बाद ‘हरनंदी’ ने विकराल रूप धारण कर लिया है, जिससे डूब क्षेत्र जलमग्न हो गया, वहीं कई कॉलोनियों में पानी घुस गया और डूब क्षेत्र में स्थित एक प्लाट में खड़ी करीब 401 गाड़ियां पानी में जलमग्न हो गई। पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में राहत और बचाव कार्यो में जुटा है। हिंडन नदी में जलस्तर बढ़ने से मंगलवार को सूरजपुर थाना क्षेत्र के लखनावली गांव के पास बनी कई कॉलोनियों में पानी भर गया। पुलिस और जिला प्रशासन ने यहां रह रहे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। अधिकारियों ने बताया कि हैबतपुर, छीजासी, सोरखा, कुलेसरा पुस्ता के पास बनी कच्ची कॉलोनियों में भी पानी घुस गया है। पुलिस और जिला प्रशासन के लोग लगातार बचाव कार्य में जुटे हैं। लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से बार-बार दी जा रही चेतावनियों के बावजूद काफी लोग डूब क्षेत्र में ही रह रहे थे, जिन्हें वहां से निकालकर राहत शिविरों में भेजा गया है।
यह भी पढ़े : पुजारी ने पहले मंदिर में लिए सात फेरे और बाद में किया ये…. जानें पूरा मामला
जिलाधिकारी मनीष वर्मा (DM Manish Verma) ने अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने और बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है। बता दें कि हिंडन यमुना की सहायक नदी है। यह मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा से गुजरते हुए दिल्ली से कुछ दूरी पर यमुना से मिल जाती है। हिंडन के बढ़ते जलस्तर के चलते चोटपुर, छिजारसी और बहलोलपुर समेत अन्य गांवों की कच्ची कालोनियों में पानी घुसने लगा है। इस वजह से कॉलोनियों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। यही नहीं बिजली विभाग के अधिकारी डूब क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि जिन क्षेत्रों में पानी आने की आशंका है, वहां बिजली सप्लाई बंद की जा सके। फिलहाल पांच सौ से अधिक घरों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। सभी स्थानों पर एक-एक टीमें निगरानी रख रही हैं। विद्युत निगम के मुख्य अभियंता राजीव मोहन ने हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ बहलोलपुर गांव के साथ चोटपुर में तमाम कच्ची कालोनियों में पानी घुसने के साथ इन इलाकों की बिजली काटने के निर्देश दिए है।
किसानों की हजारों बीघा फसल बर्बाद
इसके साथ ही किसानों की हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गई है। लोगोें का कहना है कि नदी का जलस्तर 18 वर्ष बाद बढ़ने के कारण गांव के बांध तक पानी आ गया है। इससे लोग परेशान हो गए हैं। साथ ही करीब तीन हजार बीघा किसानों की फसल सेक्टर- 142 के आसपास में जलमग्न हुई है।