दिल्ली में जल संकटः टैंकरो को देखते ही भागते है लोग, अब वीवीआईपी की बारी
1 min read

दिल्ली में जल संकटः टैंकरो को देखते ही भागते है लोग, अब वीवीआईपी की बारी

Water crisis in Delhi: दिल्ली में जल का संकट लगातर बढता जा रहा है। देश की राजधानी में जल संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कई इलाकों को ड्राईजोन घोषित कर दिया गया है। लोग यहां पानी की एक-एक बूंद के लिए जदोजहद कर रहे है। पानी के लिए सुबह 3 बजे से ही लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो जाती है, लेकिन सैकड़ों लोग बिना पानी लिए घर लौट जाते हैं। दिल्ली में कई जगहों पर पानी को लेकर विवाद भी देखने को मिला है। इधर जलसंकट को लेकर राजनीति भी तेज हो चली है। भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हरियाणा से पानी नहीं भेजने का आरोप लगाया है। आप के नेता लगातार हरियाण सरकार से पानी देने की मांग कर रहे हैं, मगर हरियाणा से दिल्ली को अभी तक पानी नहीं मिला है। दिल्ली पुलिस पाइपलाइन की लगातार निगरानी कर रही है। एनडीएमसी ने इस सब के बीच लुटियंस जोन इलाके में भी पानी की कमी को लेकर अलर्ट जारी किया है। अब दिल्ली के वीआईपी इलाके में भी पानी की किल्लत हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Noida News: सांसद डॉ महेश शर्मा का किया स्वागत

 

सिर्फ एक वक्त मिलेगा पानी की सप्लाई
लुटियंस दिल्ली में पानी की कमी का कारण बताते हुए एनडीएमसी के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि तिलक मार्ग और बंगाली मार्केट भूमिगत जलाशयों को दिल्ली जल बोर्ड से कम पानी मिल रहा है। इस वजह से ही लुटियंस जोन के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। अधिकारियों ने आगे कहा कि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की सप्लाई पूरी नहीं होने के कारण तिलक मार्ग और बंगाली मार्केट में स्थित भूमिगत जलाश्यों में पानी की आपूर्ति में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसका कारण वजीराबाद वॉटर में कम उत्पादन क्षमता है. वजीराबाद वॉटर प्लांट में कच्चे पानी की उपलब्धता की कमी है, जिस वजह से उत्पादन प्रभावित हुआ है। इसका मतलब है कि क्षेत्र में अब सिर्फ एक समय ही पानी सप्लाई की जाएगी।

ये हैं प्रभावित इलाके
बंगाली मार्केट, अशोक रोड, हरिचंद माथुर लेन, कोपरनिकस मार्ग, पुराना किला रोड, बाबर रोड, बाराखंबा, केजी मार्ग, विंडसर प्लेस, फिरोजशाह मार्ग, कैनिंग लेन

 

पानी के टैंकरों के लिए टोल फ्री नंबर जारी

011-2336 0683
011-2374 3642

यह भी पढ़ें: प्राधिकरण के अफसरों को दफ्तर में घुसकर दी धमकी, 13 के खिलाफ एफआईआर

एनडीएमसी की अपील
एनडीएमसी लगातार लोगों से पानी बचाने की अपील कर रहा है। एनडीएमसी का कहना है कि सीमित आपूर्ति के कारण पानी का विवेकपूर्ण इस्तेमाल किया जाना चाहिए। अगर कहीं लीकेज हैै तो उसे तुरंत ठीक कराएं, जिससे पानी की बर्बादी को रोका जा सके. कार धोने सहित अन्य गैर-आवश्यक उद्देश्यों के लिए पीने के पानी का उपयोग करने से बचें। सभी लोग सुनिश्चित करें कि जल स्रोत प्रदूषण मुक्त हों।

यहां से शेयर करें