Water Board : उत्तर पूर्वी दिल्ली, यमुना विहार सहित इलाकों में दो दिन नहीं आएगा पानी

Water Board :

Water Board : नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की ओर से बुधवार को भजनपुरा मार्केट के पास पानी की सप्लाई करने वाली दिल्ली जल बोर्ड की ताहिरपुर मुख्य लाइन में कई बड़े काम किए जाएंगे। इस वजह से सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और ताहिरपुर मेन लाइन में कई और काम किए जाने हैं, जिसकी वजह से मेन लाइन में वाटर सप्लाई नहीं की जाएगी। इन कार्यों की वजह से आसपास के इलाकों में बुधवार शाम के वक्त पानी की सप्लाई नहीं होगी। वहीं पंजाबी बाग में वाटर सप्लाई लाइन के इंटरेक्शन कार्य के चलते गुरुवार सुबह के 9 बजे से शुक्रवार सुबह 9 बजे तक कई इलाकों में भी पीने के पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

Water Board :

दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक डीएमआरसी बुधवार को भजनपुरा मार्केट के पास ताहिरपुर मेन लाइन में 1200 एमएम व्यास वाले स्लुइस वॉल्व को ट्रांसफर करने का कार्य किया जाएगा। इसकी वजह से जिन इलाकों में जलापूर्ति बुधवार शाम को प्रभावित रहेगी, उनमें प्रमुख रूप से उत्तर पूर्वी दिल्ली, यमुना विहार, शिव विहार, गोंडा, सोनिया विहार, मुस्तफाबाद, करावल नगर, गोकलपुरी, नंद नगरी, हर्ष विहार, ताहिरपुर, दिलशाद गार्डन,जनता फ्लैट, दिलशाद कॉलोनी, सीमापुरी प्रमुख रूप से शामिल हैं।

Water Board :

गुरुवार सुबह 9 बजे से प्रभावित रहेगी वाटर सप्लाई
इसके अतिरिक्त आसपास के दूसरे कई इलाकों इब्राहिमपुर गांव, संत नगर, बुराड़ी, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, समयपुर गांव, बादली गांव, लिबासपुर गांव आदि में पाने के पानी की सप्लाई नहीं होगी जहां लोगों को कुछ असुविधा व परेशानी उठानी पड़ सकती है। इसके अलावा पंजाबी बाग में वाटर सप्लाई लाइन का इंटरेक्शन कार्य भी किया जाएगा। इसके चलते गुरुवार सुबह 9 बजे से शुक्रवार सुबह 9 बजे तक कई इलाकों में पीने के पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। इस वजह से जो इलाके ज्यादा प्रभावित रहेंगे उनमें केवल पार्क, लॉरेंस रोड और पंजाबी बाग आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।
जल बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक गोपालपुर गांव और एसएफएल फ्लैट्स मुखर्जी नगर, वजीराबाद गांव, केवल पार्क एक्सटेंशन, गोपाल नगर, मजलिस पार्क, रामेश्वर नगर, आर एंड एम ब्लॉक मॉडल टाउन, नॉर्थ एक्स मॉडल टाउन, डेरावाल नगर गुजरांवाला टाउन, वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया, महिंद्रा पार्क यूजीआर, श्रीनगर, राजा पार्क, पंजाबी बाग वेस्ट, अरिहंत नगर और आसपास के इलाकों में 24 घंटे के लिए जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

टैंकर के लिए नंबर नंबर जारी-
दिल्ली जल बोर्ड ने आम लोगों को सलाह भी दी है कि वह पहले से पानी की व्यवस्था कर लें जिससे कि किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। वहीं, लोगों की सुविधा के लिए कई नंबर भी जारी किए हैं जिन पर संपर्क कर पानी मंगवाने की व्यवस्था की जा सकती है। वाटर इमरजेंसी के लिए 1916 या फिर 9650291442 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

आईआईसीसी चुनावः हार-जीत से उपर उठ राजनीतिकरण न होने देने की अपील, जानिए कौन किस पार्टी से जुड़ा

Water Board :

यहां से शेयर करें