दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनने पर पानी के सभी गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार फ्री पानी उपलब्ध करा रही है, 20000 लीटर पानी फ्री मिलता है। जब से मैं जेल गया तो पता नहीं इन्होंने (बीजेपी) क्या-क्या किया। दिल्लीवालों के लाखों रुपए के पानी के बिल आने लगे। केजरीवाल कहा कि फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर जिन लोगों के पानी के गलत बिल आए हुए हैं। उन्हें भरने की जरूरत नहीं हैं, चुनाव के बाद उनके गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे। यह मेरा सभी लोगों से वादा है, यह मेरी गारंटी है।
पंजाब की महिलाएं हमारे साथ
केजरीवाल ने पंजाब की महिलाओं के दिल्ली में प्रदर्शन को लेकर कहा कि पंजाब की सभी महिलाएं आम आदमी पार्टी के साथ हैं। उन्हें हम पर भरोसा है। ये कांग्रेस और बीजेपी वालों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस और भाजपा को औपचारिक रूप से ऐलान कर देना चाहिए कि वो मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। ये चोरी छिपे, पीठ पीछे एकसाथ अलायंस करना ठीक नहीं है।
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अभी तक भाजपा के पास ने तो सीएम चेहरा है। ना ही कोई नैरेटिव है, ना ही दिल्ली को लेकर कोई विजन है कि वो क्या करेंगे। 10 साल में उन्होंने कोई काम नहीं किया। भाजपा सिर्फ आम आदमी पार्टी को गाली देकर चुनाव जीतना चाहती है। हम लोगों को बता रहे है कि हमने पिछले 10 साल में ये काम किए, आने वाले 5 साल में ये काम करेंगे, हमें हमारे काम के आधार पर वोट दो। जबकि बीजेपी कह रही है कि हमने 10 साल में आम आदमी पार्टी को गालियां दी हैं।
यह भी पढ़े : Noida: एनईए ने आम सभा में प्राधिकरण के पूर्व कर्मचारियों को बड़ा तोफा