भारत-बांग्लादेश विभाजन की दास्ताँ पर बनी फ़िल्म को देखा 

Firozabad news  : गुरुवार को खुशहाली फाउंडेशन के तत्वावधान में फाउंडेशन के अध्यक्ष सोनू सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में दोपहर 3 से सायं 6 बजे के शो को शहरवासियों ने  डी डी भारत सिनेमा आसफावाद फ़िरोज़ाबाद में भारत-बांग्लादेश विभाजन की दास्ताँ पर फ़िल्म बंगाल 1947 की रिलीज हुई फ़िल्म को देखा। इस दौरान फिल्म लेखक निर्माता निर्देशक आकाशादित्य लामा ने बताया कि यह फ़िल्म भारतीय संस्कृति विभाजन की त्रासदी की पृष्ठभूमि पर आधारित प्रेम कहानी पर फ़िल्म    आधारित हैं। निर्देशक आकाशादित्य लामा फ़िल्म के निर्माता ऋषभ पांडे, अभिनेता अंकुर आरम्म व  फ़िल्म के कलाकारों का खुशहाली फाउंडेशन के अध्यक्ष सोनू सिंह व समाजसेवी डॉ अमित गुप्ता द्वारा पीत दुप्पटा पहनाकर स्वागत व स्मृति चिन्ह भेंट किये गए । इस मौके पर खलनायक अतुल गंगवार, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, राकेश शंखवार महानगर अध्यक्ष बीजेपी, समाजसेवी अमित गुप्ता, अनुपम शर्मा, रामनरेश कटारा, अश्वनी कुमार, आशा पोरवाल, महेन्द्र द्विवेदी, गोपाल कृष्ण सिंह, गौरव प्रताप जादौन, संजीव कुमार आदि भी मौजूद थे ।
यहां से शेयर करें