ग्रेटर नोएडा में आज से वीवीआईपी हस्तियों का जमावड़ा लगने वाला है। पुलिस एक हफ्ते तक डयूटी में व्यस्त रहने वाली है। आगामी 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में होने वाले सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 सितंबर को ग्रेनो आएंगे। वहीं, प्रदेश की गवर्नर आनंदी बेन पटेल शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा आएंगी। वह शारदा यूनिवर्सिटी परिसर में होने वाले आंगनबाड़ी सम्मेलन में शामिल होंगी। इसके अलावा अगले कुछ दिनों में ग्रेटर नोएडा में प्रधानमंत्री सहित कई वीआईपी अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मालूम हो कि गत 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में आयोजित होने वाले सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम शुभारंभ करने के लिए आएंगे। इसी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 सितंबर को ग्रेनो आएंगे।