हाई कोर्ट समेत निचली अदालतों में बार एसोसिएशन के लिए मतदान जारी

साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन और कड़कड़डूमा कोर्ट के शाहदरा बार एसोसिएशन का चुनाव रद्द
new delhi news  दिल्ली हाई कोर्ट समेत दिल्ली की निचली अदालतों में बार एसोसिएशन के लिए मतदान सुबह 09 बजे से जारी है। शाम 05 बजे मतदान खत्म होने के बाद मतगणना शुरू होगी। मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
इसी बीच अधिकारियों ने बताया कि साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन और कड़कड़डूमा कोर्ट के शाहदरा बार एसोसिएशन का चुनाव रद्द कर दिया गया है। साकेत कोर्ट में काफी भीड़ होने से अव्यवस्था फैली गई और मतपत्र फाड़ डाले गए। शाहदरा बार एसोसिएशन के चुनाव में भी अव्यवस्था का आलम रहा। उसके बाद वहां भी चुनाव रद्द कर दिया गया है।
आज हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अलावा द्वारका कोर्ट, रोहिणी कोर्ट, तीस हजारी कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट के बार एसोसिएशन के चुनाव हो रहे हैं। इसी तरह राऊज एवेन्यू कोर्ट में पहली बार हो रहे सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए भी मतदान जारी है। राऊज एवेन्यू कोर्ट के लिए नवगठित सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव पहली बार हो रहा है। इस बार पहली बार ऐसा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सभी बार एसोसिएशन के चुनाव में महिला वकीलों को भी आरक्षण दिया गया है।

new delhi news

यहां से शेयर करें