वोट चोर गद्दी छोड महारैली में शामिल हुए नोएडा के कांग्रेसी

वोट चोर गद्दी छोड महारैली में शामिल हुए नोएडा के कांग्रेसी

Noida News: दिल्ली महारैली वोट चोर गद्दी छोड़ में रामलीला मैदान दिल्ली के लिए नोएडा सैक्टर 14ए कन्ट्रोल रूम चिल्ला बाडेर से सैकड़ों की संख्या में दिल्ली के लिए प्रस्थान किया। इस रैली में देश के कौने कौने से नेता और कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए।
जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुजफ्फरनगर शहर कांग्रेस कोडिनेटर एडवोकेट दिनेश अवाना, पूर्व अध्यक्ष महानगर नोएडा शाहबुद्दीन, पूर्व जिलाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर दिनेश शर्मा, जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया गौतमबुद्धनगर हेमचंद नागर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयचंद चैधरी, सुमन राय, सैयद मजहर हुसैन, वाहिद, वीरो देवी, जेवर युवा कांग्रेस अध्यक्ष गोरव लोहिया,बसील अहमद पूर्व अध्यक्ष सेवादल, श्याम सुंदर दीक्षित, अन्नू चोहान, युवा कांग्रेस गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष जावेद खान,ऋषि चोधरी,चोप सिंह, विक्रम सिंह, मोहम्मद जियाहक, सलमान, नीरज, उमाकांत पांडे,गोरव आधान, उमाकांत पांडे,सजीव, संदीप, आकाश, सत्यवीर सिंह,नवल सिंह चैहान व अन्य लोग मौजूद रहे।

वही, इस महा रैली के प्रोग्राम में बढ़-चढ़कर सभी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर शाहिद भाई के तत्वाधान में दादरी विधान सभा गौतम बुद्ध नगर से भारी संख्या में कार्यकर्ता रैली के लिए सुबह 9 बजे निकले और रैली में पहुंचकर राहुल गांधी को सुना। इस अवसर पर शाहिद भाई ने कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ का ये नारा बीजेपी पर बहुत भारी पड़ने वाला है। इस अवसर पर वसील अहमद चेयरमैन प्रत्याशी दादरी इमरान, राम भरोसे शर्मा, किसान नेता अब्बास हैदर, किसान नेता, राधा रानी अध्यक्ष महिला कांग्रेस आदि बहुत कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उधर कांग्रेस के पुराने नेता पुरुषोत्तम नागर ने भी अपने समर्थकों के साथ दिल्ली पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार एक साजिस के तहत नागरिकों को मिले अधिकार भी चोरी कर रही है।

 

यह भी पढ़ें: पुलिस की सर्तकताः हजारों भोलेभाले लोगों को ठगी से बचाया, डीसीपी को चौंकाने वाला दावा

यहां से शेयर करें