Vote Counting:तस्वीर हो रही साफ़ गुजरात में भाजपा हिमाचल में कांग्रेस बनाएगी सरकार
सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना में 12 बजे तक हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस, गुजरात में भाजपा और मैनपुरी, रामपुर और खतौली में सपा ने इतनी बढ़त बना ली कि उन्हें पीछे छोड़ना मुश्किल है । अब इनका जीतना लगभग तय माना जा रहा है ।हिमाचल में शिक्षा मंत्री तक हार गए हैं।
वोटों की गिनती से मिले रुझानों ने तस्वीर लगभग साफ कर दी है। अभी तक आए रुझानों या परिणामों के हिसाब से गुजरात में एक बार फिर से बीजेपी सरकार बनाने जा रही है तो वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है। मैनपुरी उपचुनाव की करें तो यहां डिंपल यादव की जीत लगऊग तय हो चुकी है। यहां डिंपल यादव का मुकाबला बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य से हुआ था। रामपुर विधानसभा सीट से भी समाजवादी पार्टी की जीत तय दिख रही है। खतौली में हुए विधानसभा उपचुनाव में रालोद के मदन भैया लगातार बढ़त बनाए हुए हैं।