वाइटैलिटी किकेट क्लब ने 145 रन से जीता मुकाबला

Ghaziabad news  ट्राइडेंट स्पोटर्स क्लब पर खेले जा रहे पहले ट्राइडेंट हॉट वेदर कप का सातवां मैच वीनस क्रिकेट एकेडमी व वाइटैलिटी किकेट क्लब के बीच खेला गया। मैच में वाइटैलिटी किकेट क्लब ने 145 रन से जीत हासिल की।
आयोजक शुभम शर्मा ने बताया कि वीनस क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। वाइटैलिटी किकेट क्लब क्रिकेट क्लब ने 6 विकेट खो कर 279 रन बनाए।
गणेष्ठा भाटिया ने नाबाद 69 रन की पारी खेली। मोहित डेढ़ा ने 58 रनए कार्तिक सिंह ने 50 रन व नीरज ने नाबाद 38 का योगदान दिया। वंश चौधरी ने 3 विकेट व शान्तनु ने 2 विकेट लिये। 280 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीनस क्रिकेट एकेडमी 27 ओवर में 127 रन पर आउट हो गई। जे पी ने 46 रन व तुषार त्यागी ने 25 रन का योगदान दिया। हर्ष ने 3 फैजान और लक्ष्य ने 2.2 विकेट लिए। गणेष्ठा भाटिया को मैन आॅफ द मैच पुरस्कार से अम्पायर निदिश चौधरी ने सम्मानित किया।

यहां से शेयर करें