Vishwa Hindu Parishad : हिन्दू बेटियों में माता सीता और रानी लक्ष्मी बाई जैसा पराक्रम हो : अरुण नेटके
Vishwa Hindu Parishad : बुलंदशहर। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में गुरुवार को नगर में शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया गया। शौर्य जागरण यात्रा एक अक्टूबर को जनपद मेरठ से शुरू होकर आज बुलंदशहर पहुंची। यात्रा का जगह-जगह फूल बरसा कर स्वागत किया गया। शौर्य जागरण यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता यात्रा में शामिल हुए। Vishwa Hindu Parishad:
यात्रा के बाद नगर के जिला प्रदर्शनी मैदान के निकुंज हाल में एक सभा का भी आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अरुण नेटके ने कहा कि आज हिंदू को जागने की आवश्यकता है। हिंदू बेटियों में माता सीता और रानी लक्ष्मीबाई जैसा पराक्रम भरने की आवश्यकता है। गौ हत्या और लव जिहाद बंद होना चाहिए। यह हिंदू समाज के लिए बहुत खतरनाक है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर सवाल उठाने वाले अज्ञानी है। सनातन धर्म का ना तो कोई कुछ बिगाड़ पाया है और ना ही भविष्य में भी बिगाड़ पाएगा। Vishwa Hindu Parishad :
विश्व हिंदू परिषद के विभाग संयोजक आदेश चौहान ने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण से पहले हिंदू और हिंदू युवाओं में राष्ट्र और मां भारती के प्रति चेतना जगाना ही शौर्य जागरण यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। शौर्य जागरण यात्रा में मेरठ प्रांत के बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के विभाग संयोजक आदेश चौहान समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
Vishwa Hindu Parishad: