विशाल मेगा मार्ट की सुरक्षा पर सवाल: दिल्ली एनसीआर में क्या करते है सेफ्टी नियम पूरे, शाॅपिंग करने से डर रहे लोग

Vishal Mega Mart News

Vishal Mega Mart News: करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में जब से आग लगने से लोगों की मौत हुई है तब से दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में बने सभी आउटलेट्स की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे है। जिस वक्त आग लगी उस दौरान संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र सहित दो लोगों की मौत हो गई। राहत और बचाव का काम 24 घंटे बाद भी जारी है। चार मंजिला इमारत में रह-रहकर आग भड़क रही है। दमकल विभाग के अफसरों का कहना है कि आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद ही गहन तलाशी हो पाई।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गांवों की जमीन पर बनी है बिल्डिंग
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बने अधिकतर विशाल मेगा मार्ट स्टोर की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे है। जहां भी स्टोर की बिल्डिंग बनी है वो ज्यादातर गांवों की जमीन है। ऐसी बिल्डिंग में सेफ्टी नियमों का पालन करने को लोग तैयार नही होते है। क्यो कि उन्हें किसी भी प्रकार से प्राधिकरण से नक्शा पास नही कराना होता है। न ही कंप्लीशन लेने को बाध्य होते है।

अब फायर विभाग करेगा जांच

जहां भी विशाल मेगा मार्ट जैसे स्टोर है उनके सेफ्टी नियमों की जांच की जाएंगी। इसके लिए फायर विभाग तैयारी कर रहा है। ऐसे में सवाल है कि फायर एनओसी लेने वाले बिल्डिंग मालिकों से क्या वाकय सभी नियमों को अपनाया हुआ है।

दिल्ली करोल बाग में ऐसे हुई पहचान
डीसीपी ने बताया कि मार्ट की पार्किंग से एक बैग मिला था। लोगों के अंदर जाने से पहले सुरक्षा गार्ड बैग जमा कर लेते हैं। बैग के आधार पर पवन की पहचान हुई। हालांकि, सटीक पहचान के लिए पुलिस डीएनए जांच की तैयारी कर रही है। परिजनों का डीएनए लेने के बाद शव से मिलाना करवाया जाएगा। पवन पत्नी के साथ मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर में रहता था। बाकी परिवार अलीगढ़ में रहता है। वह एमटीएस के जरिये लैब टेस्टिंग का काम करता था। पवन के दोस्त ने पुलिस को बताया कि वह खरीदारी करने गया था।

विशाल मेगा मार्ट में खरीदारी करने आया धीरेंद्र आखिरी सांस तक मदद की गुहार लगाता रहा। प्रयागराज विश्वविद्यालय से फॉरेंसिक में पीएचडी कर चुकी बहन स्वाति ने बताया कि धीरेंद्र बेबस हो गया था। स्वाति ने आरोप लगाया कि आग लगते ही स्टाफ ने मार्ट की बिजली बंद कर दी। ऐसे में भाई लिफ्ट में फंस गया। किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। मदद की गुहार लगाने के बावजूद पुलिस, दमकल विभाग सहित अन्य के उसकी मदद नहीं की।

 

यह भी पढ़ें: गजब चोर की अजब कहानी, सात राज्यों में अकेले करता था वारदात, डीसीपी ने बताई ये सच्चाई

यहां से शेयर करें