रिंकू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 66.37 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया
World Para Athletics Championship-2025: नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को रिंकू हुड्डा को विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2025 में शानदार प्रदर्शन करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी उपलब्धियां आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगी।
World Para Athletics Championship-2025:
सचदेवा ने एक्स पोस्ट में रिंकू हुड्डा को बधाई देते हुए कहा कि संघर्ष, समर्पण और संकल्प जब एक दिशा में एकत्र होते हैं तो सफलता की ऊंचाइयां स्वत: झुक जाती हैं। रिंकू हुड्डा ने यह सिद्ध कर दिखाया है। उन्हें इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करता हूं। उन्होंने कहा कि रिंकू हुड्डा की यह उपलब्धि भारतीय पैरा एथलेटिक्स के लिए एक नया कीर्तिमान साबित होगी और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।
उल्लेखनीय है कि भारत के पैरा एथलीट रिंकू हुड्डा ने विश्व पैरा चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 66.37 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
World Para Athletics Championship-2025:

