Violence in Jaipur: जयपुर के चौमू में हिंसा, पुलिस पर पथराव, इंटरनेट सेवा बंद

Violence in Jaipur:

Violence in Jaipur: नई दिल्ली। राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौमू कस्बे में गुरुवार देर रात अचानक हिंसा भड़क उठी। बस स्टैंड के पास स्थित एक धार्मिक स्थल के बाहर सड़क किनारे पड़े पत्थरों को हटाने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते तनाव और पथराव में बदल गया।

Violence in Jaipur:

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात बिगड़ते देख अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसके बाद हालात पर काबू पाया जा सका। फिलहाल क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

प्रशासन ने एहतियातन चौमू में 26 दिसंबर सुबह 7 बजे से 27 दिसंबर सुबह 7 बजे तक इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं, ताकि अफवाहों को फैलने से रोका जा सके।

क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संबंधित धार्मिक स्थल के पास करीब 45 वर्षों से सड़क किनारे पत्थर पड़े थे। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से प्रशासन ने इन पत्थरों को हटाने का निर्णय लिया था। इसके लिए दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर आपसी सहमति भी बनाई गई थी।

प्रशासन द्वारा पत्थर हटाने का कार्य पूरा कर लिया गया था, लेकिन जब वहां रेलिंग लगाने का काम शुरू हुआ, तो कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और विरोध शुरू कर दिया। यही विरोध धीरे-धीरे उग्र हो गया और हिंसा में तब्दील हो गया।

Violence in Jaipur:

यहां से शेयर करें