कांग्रेस ने हरियाणा में अब बिसात बिछानी शुरू कर दी है। आज कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट का दर्द छलक उठा,कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूं. कांग्रेस का बहुत-बहुत धन्यवाद. बुरे वक्त में पता लगता है कि अपना कौन है.श् उन्होंने कहा कि मैं आज बहुत प्राउड फील कर रही हूं कि एक ऐसी पार्टी में हूं जो महिलाओं के लिए सड़क से संसद तक लड़ने को तैयार है।
उन्होंने कहा कि जब हमें सड़कों पर घसीटा जा रहा था तब भाजपा को छोड़कर सभी पार्टियों ने हमारा साथ दिया था। आज से मैं एक नई पारी की शुरुआत कर रही हूं। विनेश ने कहा कि जो लड़ाई थी वो जारी है, हम वो लड़ाई भी जीतेंगे. हम डरेंगे नहीं और पीछे नहीं हटेंगे। कांग्रेस का हाथ थामने के बाद विनेश ने कहा कि मैं हर उस महिला के साथ खड़ी हूं जो खुद को असहाय पाती है. मैं चाहती तो कुश्ती जंतर-मंतर पर छोड़ सकती थी। भाजपा आईटी सेल ने झूठ फैलाया कि हमारा करियर खत्म हो गया है। हम नेशनल नहीं खेलना चाहते। मैंने नेशनल खेला, ओलंपिक खेला. भगवान की कुछ अलग ही योजना थी।