नोएडा सेक्टर 58 स्थित बिशनपुरा ग्रामवासियों ने बढते जल संकट से हो रही समस्या के चलते पानी के मटके फोड़कर किया विरोध प्रदर्शन। इस अवसर पर बिशनपुरा निवासी रामकुमार तंवर ने कहा कि बीते दो महीनों से गाँव में पानी की सप्लाई नहीं आ रही है। अगर कभी पानी आता भी है तो कुछ मिनटो के लिए ही आता है। जिससे गाँव की पूर्ति भी नहीं हो पाती। इस संबंध में कई बार नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग को शिकायत दी जा चुकी है। लेकिन अफसर अपने एसी कमरों से निकलने को तयार नहीं है और ग्रामीण पानी के चलते बहुत परेशान हो रहे है ना नहाने के लिए पानी है और ना ही खाने पीने के लिए है। खास कर महिलाओं को ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: हर कुशल भारतीय पेशेवर एक चेंजमेकर और भारत का एम्बेसडर है: जयन्त चौधरी
इस अवसर पर त्रिलोक नागर ने कहा कि बार बार प्राधिकरण के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी गाँव में पानी नहीं उपलब्ध हो पा रहा है। गाँव की सप्लाई रोक कर सेक्टरों में पानी दिया जा रहा है। ग्रामीण से भेद भाव किया जा रहा है जिसको हम कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस अवसर पर प्रकाश मुखिया,राजवीर नागर,छोटन भगत जी,इन्द्र भाटी,लज्जा कसाना,राजू तंवर, विजयपाल तंवर, हरि कसाना, अजब सिंह तंवर, सुखवीर धामा, धर्मवती, बीरो देवी, बिमला देवी, रणजीता, शुखवीरी देवी, राजकली, सुषमा, दुली तंवर, मांगेराम तंवर, नीतेश तंवर, उमेश तंवर, धर्मेन्द्र तंवर आदि बिशनपुरा निवासी मोजूद रहे।