1 min read
गांव की नाली में मगरमच्छ देख दहशत में आए ग्रामीण…
यूपी के बहराइच में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेंज से सटे शोभापुरवा गांव में सोमवार सुबह नाली में मगरमच्छ देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन महकमे की टीम ने कड़ी मशक्कत कर मगरमच्छ को पकड़ा,और उसे नदी में छोड़ दिया गया।
मोतीपुर थाने के मनगौढ्यिा के मजरे शोभापुरवा गांव में सोमवार सुबह में मगरमच्छ को नाली में देखे जाने पर गांव में अफरा-तफरी मच गई। मवेशी पालकों में दहशत हो गई। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन कर्मियों ने मौके पर तत्काल पहुंचकर कड़ी मशक्कत कर रेस्क्यू कर मगरमच्छ को बाहर निकाला। पकड़े गए मगरमच्छ को घाघरा नदी में छोड़ दिया गया है। रामादल यादव ने बताया कि गांव के बाहर तालाब में मगरमच्छ रहता है। वहीं से वह निकल कर गांव में आ गया होगा।