स्वतंत्रा दिवस को लेकर बढ़ाई गई सतर्कता 24 जोन और 81 सैक्टर बनाए

meerut news  स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कानून व्यवस्था के दृष्टिगत परिक्षेत्र के जनपदों में 09 अपर पुलिस अधीक्षक, 37 सीओ, 110 निरीक्षक, 730 उप निरीक्षक, 1215 मु.आ., 1530 आरक्षी, 415 होमगार्ड/पीआरडी एवं 01 कम्पनी पीएसी की ड्यूटी लगाई गई है।
डीआईजी ने बताया कि जनपद मेरठ में 26, बुलन्दशहर में 27, बागपत में 01 व जनपद हापुड़ में 17 तिरंगा यात्रा निकाला जाना प्रस्तावित है। प्रभात फेरियों की संख्या-22 है, जिसमें मेरठ में 01, बुलन्दशहर में 08 व बागपत में 13 है। सांस्कृतिक कार्यक्रम की संख्या-19 है, मेरठ में 03, बुलन्दशहर में 04 व हापुड़ में 12 कार्यक्रम प्रस्तावित है। जनपदीय चेकिंग योजना के तहत 301 स्थानों को चिन्हित किया गया है। मेरठ में 133, बुलन्दशहर में 90, बागपत में 47 व जनपद हापुड़ में 31 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत परिक्षेत्र को 24 जोन व 81 सैक्टर में बांटा गया है। 62 क्यूआरटी बनायी गया है। मेरठ में 09 जोन, 31 सैक्टर व 31 क्यूआरटी बनाई गयी है, इसी तरह जनपद बुलन्दशहर में 07 जोन, 27 सैक्टर व 07 क्यूआरटी, बागपत में 05 जोन, 13 सैक्टर व 13 क्यूआरटी व हापुड़ में 03 जोन, 10 सैक्टर व 11 क्यूआरटी बनायी गयी हैं।
105 गोष्ठियां आयोजित कर ली गई
परिक्षेत्र की सभी जनपदीय पुलिस द्वारा पीस कमेटी, धर्म गुरु, शांति समिति, संभ्रान्त व्यक्ति, आयोजकों के साथ 121, बिजली विभाग के साथ 105, अन्य विभाग जैसे नगर निगम, स्वास्थय, पीडब्लू, रेलवे आदि के साथ 105 गोष्ठियां आयोजित कर ली गई हैं।

 

meerut news

यहां से शेयर करें