VidhanSabha Election: लगातार पटियों पर आरोप लगाते हैं कि चुनाव के वक्त जनता के बीच पैसा बाटकर वोट बटोरने की कोशिश की जाती है। जिस तरह से पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में नोटों की खेप पकड़ी जा रही है। उसे यह सिद्ध होता है कि चुनावों में पैसा पूरी तरह बांटा जा रहा है। चुनाव आयोग ने जैसे ही चुनावी तिथियां का ऐलान किया तब से अब तक 1760 करोड रुपए कैश सीज किया जा चुका है।
यह भी पढ़े : Guru Nanak Dev Jayanti : गुरु नानक की जयंती पर पाकिस्तान ने जारी किए 3000 वीजा
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान रंगरेडी के क्षेत्र गच्चीबावली से एक कर से 5 करोड़ रुपए बरामद किए। चालक से कैश के बारे में पूछा गया तो वह हिसाब नहीं दे पाया। पुलिस ने कार में सवार तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया और आयकर विभाग के हवाले कर दिया है। चुनाव आयोग राज्यों की एजेंसी के साथ मिलकर लगातार कार्रवाई कर रहा है। बता दें कि 2018 विधानसभा चुनाव में जितना कैश मिला था उससे करीब 7 गुना ज्यादा इस बार केश बरामद किया गया है। मध्य प्रदेश, मिजोरम, छत्तीसगढ, तेलंगाना और राजस्थान में चुनाव हो रहे हैं। कल यानी 25 नवंबर को राजस्थान में वोटिंग होनी है। उससे पहले चुनाव आयोग और प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है। किसी भी तरह से धन और बल के उपयोग से चुनाव को प्रभावित न किया जा सके इसके लिए कोशिश की जा रही है।